आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं क्षेत्र के लोकप्रिय पूर्व विधायक श्री देवेंद्र पटेल जी ने बेगमगंज नगर जैन समाज द्वारा अष्टांगका महापर्व समापन समारोह में श्री जी शोभायात्रा मैं शामिल हुए एवं गृह निवास पर स्वागत किया एवं मुनि श्री 108 समता सागर जी महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया!
जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 6 से दिग्विजय सिंह (बड़े राजा )दूसरी बार 200 से ऊपर मतों से विजय हुए।
1 जुलाई को मतदान के बाद संजय सोलंकी एवं दिग्विजय सिंह बड़े राजा अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे थे। आज मत गणना पत्रक से मिले आंकड़े के बाद संजय सोलंकी ने हार स्वीकार करते हुए दिग्विजय से बडे राजा को जीत की शुभकामनाएं दी।
इंडिया News24 बुंदेली भोपाल से प्रखर दुबे की रिपोर्ट