सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
बांदरी थाना का मामला ग्राम सागौनी ग्राम के पूर्व सरपचं एवं एक मात्र काँग्रेशी नेता अशोक चौबे उम्र 62 की बीती रात की वढ़ी बेरहमी से हत्या।हत्यारो ने घर मे जा कर सोते समय हत्या की गई।अशोक चौबे शाहपुर चौकी प्रभारी रविभूषण पाठक के सुसुर है।
सूत्रो की माने तो यह मामला राजनीति से जुड़ा भी हो सकता है क्योकिं गाँव की सरपचीं चालीस साल से इन्ही के पास थी।अौर सीट बदलने पर इन्ही की छत्रछाया में दूसरा कोई सरपचं बनता था।वही यह इस क्षेत्र के जाने माने काँग्रेशी नेता थे। इंडिया न्यूज़ 24 बुंदेली बंडा उल्दन से सोनू कुशवाहा की स्पेशल रिपोर्ट
इस खबर को भी अवश्य पढ़े
इंडिया न्यूज़ 24 बुंदेली न्यूज़ चैनल में आपका स्वागत है , हम है आपके पसंदीदा न्यूज़ चैनल में से एक जो हर खबर से आपको रूबरू कराते है , मध्यप्रदेश राज्य के हरेक जिलों की खबरें सबसे पहले हमारे प्लेटफार्म पर प्रसारण होता है , हमे आपकी पसंद का अंदाजा है , इसलिए हम आपके लेकर आते है हर केटेगरी और हर जरुरी समाचार ताकि आप हमारे न्यूज़ से अपडेट रहे : धन्यबाद पाठको