ग्राम पंचायतों में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायकों के खाता वेरीफाई करने को लेकर सीईओ को सोपा ज्ञापन 

Nature Nature
0

ग्राम पंचायतों में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायकों के खाता वेरीफाई करने को लेकर सीईओ को सोपा ज्ञापन

संवाददाता – दुर्ग सिंह यादव मालथोन

मध्य प्रदेश के सागर जिले के जनपद पंचायत के वरिष्ठ अधिकारी चयन की नींद सो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ देखें तो भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री मोहन यादव रोजगार के बादे कर रहे हैं लेकिन इन 14 रोजगार सहायकों का रोजगार झिनता दिख रहा है

दरअसल सागर जिले के मालथौन, बरोदिया, बांदरी, के नगर परिषद बनने के कारण 14 ग्राम रोजगार सहायकों को बेतन नहीं दी जा रहा 

जनपद पंचायत मालथोन के सीईओ के द्वारा बिना किसी आदेश के एक तरफा नगर परिषद मालथोन को भार मुक्त कर दिया गया और 16 माह काम करवा कर फिर नगर परिषद मालथोन के सीएमओ के द्वारा जनपद पंचायत मालथोन को बिना किसी आदेश मार्गदर्शन के रिलीफ कर दिया गया फिर जनपद पंचायत सीईओ ने 04/10/2023 को 14 ग्राम रोजगार सहायक को पंचायतो में पदस्थ किया गया और कार्य तो कराया जा रहा है पर वेतन नहीं मिला है जब जनपद सीईओ से वेतन न मिलने का कारण जानना चाहा तो बार बार यही कह देते है कि सागर से नाम बेरिफाई नही हो रहे हैं जिससे आप लोगो को वेतन नहीं दिया जा रहा है जबकि शासन से अनुमति दी गई है की इन सभी ग्राम रोजगार सहायक को रिक्त पंचायतों में पदस्थ किया जाने के आदेश विभाग का आदेश है फिर भी जिला प्रशासन और जनपद पंचायत सीईओ की उदासीनता के चलते 14 ग्राम रोजगार सहायक को 1 साल से वेतन के तरस रहे हैं 

Nature Nature