सागर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से लखपति दीदी कैसे बनेगी इसको लेकर जनपद पंचायत सागर सीईओ का बड़ा बयान सामने आया है

Nature Nature
0

*सागर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से लखपति दीदी कैसे बनेगी इसको लेकर जनपद पंचायत सागर सीईओ का बड़ा बयान सामने आया है*

दरअसल सागर जिले में आजीविका मिशन विकासखंड सागर अंतर्गत वेदिका संकुल स्तरीय संगठन द्वारा संचालित SHG वस्त्र निर्माण इकाई द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजित किया गया था जिसमे जनपद सागर के सीईओ अजय वर्मा द्वारा तिरंगा शपथ दिलाई गई साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के बारे बताया की शासन द्वारा दिनाक 09 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश समाज मे शहीदों के प्रति सम्मान एवं राष्ट्रप्रेम के भाव को जागृत करना है ग्राम स्तर पर स्कूलों मे प्रतियोगिता , साईकिल रैली, तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है समूह की दिदियों द्वारा हर घर मे तिरंगा लगाने एवं तिरंगा सपथ ली जा रही है
कार्यक्रम मे विकासखंड प्रवंधक ऋतु सेन,
राधे तिवारी सहायक विकासखंड प्रवंधक आजीविका मिशन सागर, वीरेंद्र कोरी, अखंड पटेरिया, शशि दांगी नायखेडा,अध्यक्ष रचना अहिरवार बरपानी,सचिव मूलाबाई आदिवासी पडरिया, मंजु दुबे गिरवर कोषाध्यक्ष,संध्या, किरण, आशारानी, गीतारानी, लीला, मोहनी सहित 100 से अधिक महिलाए सम्मलित हुई

Nature Nature