सीएम डां मोहन यादव के पिताजी का निधन : सीएम का 4 सितम्बर को बीना आगमन निरस्त
सीएम डां मोहन यादव का 04 सितम्बर को सागर जिले के बीना कार्यक्रम निरस्त हों गया है। सीएम डा यादव के पिता श्री पूनमचंद यादव का आज उज्जैन में इलाज के दौरान निधन हो गया। इस कारण उनका प्रतीत दौरा निरस्त किया गया है।सीएम के पिता श्री पूनमचंद यादव 100 साल के थे। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे।
उज्जैन में हुआ निधन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का मंगलवार को निधन हो गया। वे करीब 100 वर्ष के थे और एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे। जिसके चलते उन्हें उज्जैन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को ही उज्जैन आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महा आर्यमन सिंधिया ने अस्पताल जाकर उनका हाल-चाल जाना था। रविवार को सीएम भी अपने पिता के पास पहुंचे थे। सीएम डा यादव भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना हो गए। कल बुधवार को उनका अंतिम संस्कार होगा।
बीना में थी सारी तैयारियां
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अब 4 सितंबर को बीना नहीं आएंगे, लगातार दूसरी बार उनका बीना दौरा स्थिगित हो गया।बीना में 4 सितंबर 2024 को “मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023” अंतर्गत लाभार्थी महिलाओं को माह सितंबर 2024 की मासिक आर्थिक सहायता राशि का अंतरण सिंगल क्लिक द्वारा किया जाना प्रस्तावित था। प्रशासन के द्वारा मुख्यमंत्री की सभा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई थी कृषि उपज मंडी परिसर में एक बड़ा टेंट लगाया गया था हेलीपैड पर भी तमाम व्यवस्थाएं हो गई थी पार्किंग व्यवस्था से लेकर यहां ड्यूटी पर लगने वाले आईपीओ अधिकारी कर्मचारियों को भोजन पानी की भी व्यवस्थाएं थी। पूरे जिले में इसकी तैयारियां हो रही थी। लेकिन उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया।