खुरई में बीते दिनों कांग्रेस और भाजपा के बीच हुई तीखी झड़प

Nature Nature
0

बीते दिवस खुरई में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई तीखी झड़प में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर गलत धाराएं लगाकर केस बनाए जाने के विरोध में इंदौर से सागर आ रहे युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया एवं उनके काफिले को राहतगढ़ के पास ग्राम ऐरन मे पुलिस द्वारा रोड पर ट्रक लगाकर रोका गया इसके पश्चात राहतगढ़ से लगभग 50 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया एवं छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी के साथ लगभग 2 घंटे चक्का जाम करके जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया बाद में बलपूर्वक लाठी चार्ज करके पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर राहतगढ़ थाने लाकर खुली जेल में बंद कर दिया इस मौके पर विजय सिंह लोधी प्रहलाद पटेल वसीम खान जिला महामंत्री युवा कांग्रेस फहीम कुरैशी राहुल गर्ग नंद किशोर भारती असलम मंसूरी जितेंद्र चौधरी संजय रोहिदास शोएब कुरैशी अभिषेक राय रईस कुरैशी अबू हुरैरा कुरेशी निलेश यादव रुस्तम पार्षद शहरयार चौधरी कपिल अहिरवार विवेक वर्मा कासिम कुरेशी शादाब मंसूरी विमल अहिरवार जुबेर मंसूरी वकील मंसूरी इमरान कुरेशी जुबेर कुरेशी कमोदी अहिरवार एवं सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही विधायक हर्ष यादव जिला अध्यक्ष सुरेश गुड्डू जैन सुरेंद्र चौधरी विधायक तरवर सिंह लोधी रेखा चौधरी राजकुमार पचौरी राहुल चौबे जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस निखिल चौकसे ने राहतगढ़ रेस्ट हाउस आकर कलेक्टर एसपी एवं थाना प्रभारी के साथ मीटिंग की 4 घंटे बाद पुलिस द्वारा मुकदमा बनाकर सभी कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया गया इंडिया News24 बुंदेली सागर से रामगोपाल कुशवाहा की स्पेशल रिपोर्ट

Nature Nature