राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि का आयोजन

Nature Nature
0

आम आदमी पार्टी मकरोनिया सागर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बापू की पुण्यतिथि के आयोजन

आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पावन पुण्यतिथि पर वार्ड नंबर 2 कृष्णा नगर मकरोनिया कार्यलय में आम आदमी पार्टी मकरोनिया टीम द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया एव बापू को याद किया गया.. इसके उपरांत सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे..इस दौरान श्री भगवानदास जी,श्री एस के खत्री जी,श्री कोमेश चौरसिया जी एडवोकेट धर्मेंद्र सेन जी जी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे..

आम आदमी पार्टी
मकरोनिया टीम
सागर मप्र. इंडिया News24 बुंदेली सागर से रामगोपाल कुशवाहा की स्पेशल रिपोर्ट

Nature Nature