गैरतपुर (बूढ़ेगंज) में एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है

Nature Nature
0

*गैरतगंज सागर भोपाल रोड के किनारे पड़ी मिली एक व्यक्ति की लाश*

 

, *मामले की जांच में जुटी पुलिस*

 

 

गैरतगंज -गैरतपुर (बूढ़ेगंज) में एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।गैरतगंज के सागर भोपाल रोड पर स्थित गैरतपुर के पास रोड पर 24वर्षीय नीलेश अहिरवार पिता सुम्मीलाल अहिरवार का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गैरतपुर के पास सड़क किनारे एक शव पड़ा है। सूचना पर एस.डी.ओ.पी सुनील बरकड़े थाना प्रभारी इंद्राज सिंह दांगी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक की शिनाख्त कराई। पहचान गैरतगंज वार्ड न.10 निवासी नीलेश पुत्र सुम्मी लाल के रूप में हुई।सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया और वे रोते बिलखते थाने पहुंचे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

इंडिया न्यूज़ 24 बुंदेली सागर से रामगोपाल कुशवाहा की रिपोर्ट

Nature Nature