सिलवानी में ससुर की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Nature Nature
0

सिलवानी में ससुर की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 

सिलवानी। दिनांक 18.08.22 को रात करीब 2 बजे डायल100 से सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा सिलवानी के आमापानी टोला में बाबूलाल आदिवासी पिता दलपत सिंह उम्र करीब 70 साल को उसके दामाद मन्नूलाल पिता गोपीलाल आदिवासी उम्र 40 साल निवासी ग्राम देवरी जागीर हाल खैरी थाना सिलवानी ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है

 

रिपोर्ट पर थाना सिलवानी के अपराध क्रमांक 285 / 22 धारा 302 भादवि के आरोपी मन्नूलाल आदिवासी पिता गोपीलाल आदिवासी उम्र 40 साल निवासी देवरी जागीर हाल खैरी सिलवानी के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया

अपराध की गंभीरता को देखते हुये श्री विकास शाहबाल पुलिस अधीक्षक महोदय रायसेन के निर्देशन में श्री अमृत मीना अति0 पुलिस अधीक्षक एंव श्री राजेश तिवारी एसडीओपी सिलवानी व थाना प्रभारी सिलवानी माया सिंह द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

दौराने अनुसंधान पुलिस टीम द्वारा आरोपी मन्नूलाल आदिवासी की तलाश व मृतक के परिजनों अन्य साक्षियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछताछ की जा रही थी।

दौराने अनुसंधान एवं तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर आरोपी मन्नूलाल आदिवासी पिता गोपीलाल आदिवासी उम्र 40 साल निवासी देवरी जागीर हाल खैरी सिलवानी को ग्राम बटेरा बरेली क्षेत्र से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि मेरे ससुर बाबूलाल आदिवासी द्वारा मेरी पत्नी वैजयंती बाई को घर से ससुराल नहीं भेजने की बात को लेकर आए दिन झगड़ा होता था। इसी बात की रंजिश को लेकर मैंने ससुर बाबूलाल आदिवासी की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या कर दी।

उक्त घटना में आरोपी की गिरफ्तारी करने में थाना प्रभारी सिलवानी निरी. माया सिंह,

एएसआई लल्लू सिंह, प्रधान आरक्षक 272 नरेंद्र रघुवंशी, आरक्षक 733 मुकेश यादव, आरक्षक 452 गोविंद डोडवे आरक्षक 100 बृजेश सेन की मुख्य भूमिका रही।

Nature Nature