रायसेन जिले के बेगमगंज *क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत जी शामिल हुए में शिक्षक दिवस* के अवसर आज सेवनिर्वित शिक्षक एंव शिक्षको का आज सम्मान्य समारोह रखा गया नगर के ज्योति मैरिज गार्डन में जिसमे सिलवानी बेगमगंज के विधायक रामपाल सिंह राजपूत सामिल हुए सर्वप्रथम बालिकाओ द्वारा स्वागत गीत गाया ओर स्वागत किया गया जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह द्वारा सरस्वती जी की पूजन कि गई जिसके बाद कार्यक्रम सुरु किया गया जिसमें *विधायक रामपाल सिंह राजपूत मंडल अध्यक्ष कमल साहू जनपद अध्यक्ष प्रतिनधि पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी द्वारा शिक्षको का शाल श्रीफल* फूलमालाओं से स्वागत सम्मान्य किया गया इस अवसर पर समस्त भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहें
इंडिया News24 बुंदेली सागर से रामगोपाल कुशवाहााहा की रिपोर्ट