खजुराहो और छतरपुर स्टेशन पर कैंटीन संचालक कर रहे मनमानी,

Nature Nature
0

खजुराहो और छतरपुर स्टेशन पर कैंटीन संचालक कर रहे मनमानी,

रेलवे के आधार पर जो रेट तय हैं उससे कहीं गुना ज्यादा वसूला जा रहा है कुछ दिनों से श्री बागेश्वर धाम जाने वाले यात्रियों को इन स्टेशनों पर उतरना पड़ता है इसमें छतरपुर खजुराहो यह स्टेशन शामिल है एक आधार पर मैं पानी की बोतल लेने गया तो 20 रुपए की दी लाखों की संख्या में ओ जाने वाले यहां यात्री श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है ऐसे में रेलवे प्रशासन हाथ पर हाथ रख कर बैठा हुआ है कुछ ना कुछ इसका निराकरण कराया जाए रेलवे से अपील है वहां पर श्रद्धालुओं के द्वारा बताया गया है कि जो चाय के रेट ₹7 उसको ₹10 में दिया जा रहा है रेलवे विभाग से अपील की गई है कि इसका निराकरण जल्द से जल्द कियााए

इंडिया न्यूज़ 24 बुंदेली सागर से रामगोपाल कुशवाहा की रिपोर्ट

Nature Nature