बीना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चमारी में आदिवासी समाज की बैठक आयोजित की गई*

Nature Nature
0

*बीना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चमारी में आदिवासी समाज की बैठक आयोजित की गई*

 

सागर जिले के बीना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चमारी में आदिवासी समाज की बैठक संपन्न हुई आपको बता दें कि अभी कुछ ही दिनों के बाद शबरी जयंती का कार्यक्रम भी आदिवासी समाज के लोगों के द्वारा आयोजित किया जाना है जिसको लेकर आज आदिवासी समाज के भाई बंधु उपस्थित हुए जिसमें आदिवासी युवा संगठन के प्रमुख हरिशंकर सनोर्या बिहरना ब्लॉक अध्यक्ष ने बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज की बेटी अन्य समाज में नहीं देना जो व्यक्ति देगा वह समाज से वंचित कर दिया जाएगा समाज उनको बेटी नहीं देगा, जिसको लेकर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई, आदिवासी समाज की पहचान है पीला गमछा, और पीला निशान है और आदिवासी समाज के लोगों को जागरूक एवं एकजुट रखने की बात कही गई इस अवसर पर बैठक में रघुवर गिरी बाबा जनपद सदस्य, चंदन सरपंच बमोरी दुर्जन, पर्वत, और आदिवासी समाज के मुखिया रामसेवक दादा, रमेश, मोती, मुलु, मुन्ना जयस ब्लॉक अध्यक्ष बबलू आदिवासी उपस्थित रहे

Nature Nature