भोपाल चुनाव के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र डीसीपी जोन 2 श्रीमती श्रद्धा तिवारी एवं एडिशनल डीसीपी जोन 2 श्री राजेश सिंह भदौरिया

Nature Nature
0

 

भोपाल

चुनाव के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र डीसीपी जोन 2 श्रीमती श्रद्धा तिवारी एवं एडिशनल डीसीपी जोन 2 श्री राजेश सिंह भदौरि या के मार्गदर्शन में जोन के एसीपी मिसरोद, एसीपी बागसेवनिया व एसीपी गोविंदपुरा एवं थाना प्रभारी एमपी नगर, पिपलानी, गोविन्दपुरा, अवधपुरी, बाग सेवनिया, मिसरोद, अरेरा हिल्स थाना प्रभारियों द्वारा स्टॉफ के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लेग मार्च किया एवं पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर स्टॉफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

*इंडिया न्यूज़ 24 बुंदेली भोपाल से प्रखर दुबे की स्पेशल रिपोर्ट*

Nature Nature