जया क्लासेस में साढे 6 साल की एक बच्चे को संचालक विकास कुमार द्वारा बुरी तरह से पिटाई किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Nature Nature
0

पटना के मसौदे एवं धनरुआ थाने के वीर महादेव स्थान स्थित कोचिंग संस्थान जया क्लासेस में साढे 6 साल की एक बच्चे को संचालक विकास कुमार द्वारा बुरी तरह से पिटाई किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है

जब इसके बाद ग्रामीण पहुंचे और तोड़फोड़ कर कोचिंग संचालन की भी पिटाई कर दी लेकिन इस घटना के दौरान संचालक फरार हो गया और बुरी तरह से पिटाई जिस बच्चे की व्हाय अपना मानसिक संतुलन खो गया था और उसका सीटी स्कैन कराए जाने की प्रक्रिया अपनाई जा रही थी लेकिन आरोप है कि शनिवार को विकास कुमार संचालक के द्वारा एक लड़की के साथ गलत हरकत करके देख लिया था इस वजह से बच्चे को इसी बात को लेकर विकास कुमार संचालक ने उसे डंडे एवं लात घूंसे से जमकर पीटा थाना अध्यक्ष दीनानाथ से ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच कर इसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी

*इंडिया News24 बुंदेलीे सागर से रामगोपाल कुशवाहा की रिपोर्ट*

Nature Nature