गांव में 3 सगी बहनों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. तीनों के शव गांव के बाहर नीम के पेड़ पर लटके मिले

Nature Nature
0

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में

जावर थाना क्षेत्र के आदिवासी कोटाघाट गांव में 3 सगी बहनों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. तीनों के शव गांव के बाहर नीम के पेड़ पर लटके मिले हैं. जब परिजन घर में सो रहे थे, तब तीनों बहनों ने यह आत्मघाती कदम उठाया. इन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया है, इसका पता नहीं चल सका है. घटना देर रात की है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर  दी 

इंडिया न्यूज़ 24 बुंदेली सागर से रामगोपाल कुशवाहा की रिपोर्ट

Nature Nature