भाजपा से निष्कासित पार्टी के सदस्यों ने अपना नया संगठन

Nature Nature
0

संगठन में शक्ति बागी मोर्चा जिंदाबाद आज बागी संगठन मोर्चा की बैठक की केशव गंज बार्ड में आहूत की गई

जिसमें आगामी रणनीति को तैयार किया गया और निर्णय लिया गया इसमें सभी ने विधानसभा स्तर पर प्रत्येक वार्ड में 11 लोगों की टीम गठित की है एवं संगठन को मजबूत करेंगे और जनता की आवाज बनेंगे क्योंकि हम बागी नहीं क्रांतिकारी हैं और अपने हक के लिए अपने लोगों के लिए अपने संगठन के लिए मुख्य रुप से पूर्व पार्षद अखिलेश घोसी पूर्व पार्षद धनीराम पटेल पूर्व पार्षद राजकुमार टोटे पूर्व पार्षद लोक राम पटेल पूर्व पार्षद सीताराम चौरसिया पवन पटेल दीपक दुबे ज्योति सोनी संजय द्विवेदी कविता दीदी रेखा सोनी सलीम रायन अभिषेक साहू जी रामेश्वर यादव जी पूर्व पार्षद चेतराम अहिरवार जी पूर्व पार्षद शारदा कोरी जी तिलक नामदेव जी राजीव जैन जी राजेश तिवारी जी ज्ञान माला ठाकुर जी कविता टोटे जी दीप्ति रैकवार जी रेखा सोनी जी मीना पटेल श्री केशव पटेल जी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे

Nature Nature