म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. सागर से सफ़लतम सेवा-अवधि के 38 वर्ष पूर्ण पश्चात सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
दिनांक 31/08/2022 को श्री अरुण कुमार खरे,वरिष्ठ परीक्षण सहायक, कार्यालय – कार्यपालन अभियंता (STM) संभाग म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. सागर से सफ़लतम सेवा-अवधि के 38 वर्ष पूर्ण पश्चात सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
गरिमामयी विदाई समारोह आयोजन की अध्यक्षता श्रीमती चंद्रलेखा प्रभाकर कार्यपालन अभियंता(STM) द्वारा मंचासीन श्री राठी कार्यपालन अभियंता,श्री अजीज खान सहायक अभियंता,श्री संजय रघुवंशी सहायक अभियंता,श्री नामदेव सहायक अभियंता एवं श्री आर.आर.पाराशर,श्री किशोरी लाल रैकवार,श्री रविंद्र दुबे, एस. के.साहू,रामप्रताप श्रीवास,राजेश मेवाती, संजय दुबे,संजय गर्ग एवं खरे परिवार सहित,अधिकारी/कर्मचारी की उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन श्री पवन कुमार रावत के द्वारा किया गया।
उदबोधन में- श्री राठी साहब,श्री आर.आर.पाराशर,श्री किशोरी लाल रैकवार,श्री रविंद्र दुबे,श्रीमती चंद्रलेखा प्रभाकर,श्री आर.पी.श्रीवास,श्री पवन रावत ने अरुण कुमार खरे के मित्रवत मिलनसार,सहज-सरल स्वभाव वाले, ऊर्जावान एवं तकनीकी कार्य से लेकर कार्यालीन-कार्यों से परिपूर्ण अपने कार्यों के प्रति पूर्ण निष्ठावान ईमानदारी से सेवा का उदबोधन में उल्लेख किया गया साथ ही उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ्य रहने की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन श्री पवन रावत के द्वारा किया गया।
इंडिया न्यूज़ 24 बुंदेली सागर से रामगोपाल कुशवाहा की रिपोर्ट