माल्थौन नगर परिषद कांग्रेश प्रत्याशी रक्षा राजपूत ने प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ दिया बड़ा बयान
https://fb.watch/ebNxmaJXGC/
*मालथौन नगर परिषद की कांग्रेस प्रत्याशी रक्षा राजपूत प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा संगठन द्वारा जारी दबाव की राजनीति का चेहरा उजागर करती हुई आक्रामक शैली में क्षेत्रीय विधायक और मंत्री भूपेंद्र सिंह को ललकारती नजर आईं!*
*साथ ही गंभीर आरोप भी लगाये,आरोपों पर मोहर लगाता पुलिस का पहरा भी सामने आया
इंडिया न्यूज़ 24 बुंदेली सागर से रामगोपाल कुशवाहा की रिपोर्ट