पंचायत सचिव की लापरवाही के कारण 9 ग्रामीण खुद को जिंदा साबित करने के लिए दर-दर भटक रहे हैं

Nature Nature
0
इस न्यूज़ को सुनने के लिए क्लिक करे

मुरैना जिले में पंचायत सचिव की लापरवाही के कारण 9 ग्रामीण खुद को जिंदा साबित करने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। दरअसल, इन लोगों को सचिव ने सरकारी दस्तावेज में मृत घोषित कर दिया है, जिससे उनको सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। पीड़ितों ने जनपद से लेकर कलेक्टर और थाने में इसकी शिकायत की है
कैलारस जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत उचांड का है। सचिव ने रामवीर धाकड़, देवेंद्र श्रीवास, दीपू , राहुल पचौरी, बनवारी, दुर्गेश जाटव, अमर सिंह, विवेक धाकड़, सौवरन जाटव और महादेवी बघेल को सरकारी दस्तावेजों में मृत घोषित कर दिया है। इनता ही नहीं इनमें से एक युवक का तो मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी हो गया, जबकि उसकी उम्र लगभग 20 वर्ष है
अब पीड़ित खुद को जिंदा साबित करने के लिए इस ऑफिस से उस ऑफिस भटक रहे हैं। पीड़ितों ने बताया कि उनको सचिव ने सरकारी दस्तावेज में मृत घोषित किया है। जब सचिव के पास गए तो उसने धमकी देते हुए भगा दिया। सचिव कहता है जहां शिकायत करना है करों, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। पीड़ितों का कहना है कि सरकारी रिकॉर्ड में उनको मृत घोषित करने पर वो शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित हो गए हैं। अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई है,
*इंडिया न्यूज़ 24 बुंदेली प्रधान संपादक रामगोपाल कुशवाहा की रिपोर्ट*

Nature Nature