क्षेत्रीय विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया जीने ईश्वर वारा पहुंच कर लोगों के साथ मनाया बसंत पंचमी का त्यौहार

Nature Nature
0

आज बसंत पंचमी के पावन पर्व पर प्रसिद्ध जैन तीर्थ जयोदय अतिशय क्षेत्र ईसुरवारा में क्षेत्रीय विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया ने पहुंच कर भगवान शांतिनाथ कुंथुनाथ अरहनाथ जी के दर्शन किए एवं सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी साथ ही कहा मेरी विधानसभा क्षेत्र का यह बहुत ही प्रसिद्ध जैन तीर्थ है जहा हर वर्ष बसंत पंचमी के पावन पर्व पर विमान उत्सव एवं महा मस्तकाभिषेक व मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें संपूर्ण क्षेत्र से श्रद्धालु धर्म लाभ लेने आते हैं कमेटी द्वारा विधायक जी से मंदिर के सामने के मैदान की रोड बनने के लिए कहा गया जिसको लेकर विधायक जी ने पांच लाख रूपये देने की घोषणा की है कमेटी द्वारा विधायक जी का साल श्री फल से स्वागत किया गया इस मौके पर क्षेत्र कमेटी के पदाधिकारी ग्राम के सरपंच महेश विश्वकर्मा , ब्रम्हचारी गोतम भैया, उत्तमचंद जैन ,अरविंद जैन , सुमत जैन नरयावली, शैलेंद्र जैन नरयावली , विशाल जैन , गोल्डी जैन नरयावली , प्राशू जैन जरुआखेड़ा देवेंद्र विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे इंडियन 24:00 पर दिल्ली सरकार से रामगोपाल कुशवाहा की स्पेशल रिपोर्ट

Nature Nature