सीहोरा चौकी प्रभारी के समक्ष हुई शांति समिति की बैठक

Nature Nature
0

दिनांक – .16.03.2022
लोकेशन – सीहोरा
संवादाता- निशांत नामदेव
जिला – सागर

स्लग : सीहोरा चौकी प्रभारी के समक्ष हुई शांति समिति की बैठक

एंकर = राहतगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम सीहोरा में आज होली पर्व के सम्बन्ध में सीहोरा चौकी प्रभारी के द्वारा शांति समिति कि बैठक रखी गई जिसमें बैठक में उपस्थित सभी ग्राम वासियों को प्रभारी द्वारा होली पर्व शांति और सुरक्षा से मनाने की अपील की एवं बताया गया की पुलिस प्रशासन का सहयोग कर हम सभी इस पर्व पर को शांति से मनायेंगे होली एक प्रेम शांति और भाईचारे का पर्व है , बैठक में पं: राकेश दुबे,, दरयाव भदोनिया,, भगवतशारण ठाकुर ,,भूपेंद्र ठाकुर विधायक,, कलू भाईजान,, श्याम विश्वकर्मा,, ललित अहिरवार,, खिलान लड़ियां एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे

इंडिया न्यूज़ 24 बुंदेली सागर से ब्यूरो चीफ निशांत नामदेव की स्पेशल रिपोर्ट

Nature Nature