सागर जिले में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के पहले चार घंटे में वोट प्रतिशत 43.13%
सागर, 8 जुलाई 2022
सागर जिले में पंचायत निर्वाचन के तीसरे चरण में 4 पंचायत क्षेत्र राहतगढ़, खुरई, जैसीनगर और शाहगढ़ में आज मतदान के पहले 4 घंटे में 11बजे तक वोट का प्रतिशत 43.13 हो चुका है । पहले 4 घंटे में राहतगढ़ में 46.88 %,खुरई में 40.76%, जैसीनगर में 43.14 %और शाहगढ़ में 40.44% मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया । इस प्रकार कुल 43.13 % मतदान इन क्षेत्रों में जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य, सरपंचों एवं पंचों के निर्वाचन के लिए हो चुका था।