दो सौ ग्रामवासियों ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह से मुलाकात कर कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।*
खुरई के विकास में भागीदारी के लिए, जन-जन का आभार
सागर स्थित कार्यालय में खुरई विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से भेंटवार्ता हुई । खुरई विधानसभा को विकास के पैमाने पर आगे बढ़ाने में जन-जन से जो सहयोग मिलता है वो मेरे लिए सदैव ही असीम ऊर्जा के स्त्रोत का कार्य करता है
सागर मालथौन तहसील के ग्राम पंचायत बिदवासन के लगभग दो सौ ग्रामवासियों ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह से मुलाकात कर कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।
मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने सभी नवागत सदस्यों को भाजपा का गमछा पहना कर पार्टी में स्वागत किया।
* इंडिया News24 बुंदेली सागर से रामगोपाल कुशवाहा की रिपो र्ट*