बुधनी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित रोड शो एवं जनसभा को संबोधित किया एवं वहां के लोगों को करोड़ो की सौगात दी
बुधनी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित रोड शो एवं जनसभा में ग गणमान्य साथियों के साथ सहभागिता की। “तीन लोक से न्यारी बुधनी, मुझे जान से प्यारी बुधनी” बुधनी से मुझे बहुत प्यार है। बुधनी के विकास के लिए मैं हमेशा प्रयत्नशील रहता हूं। बुधनी का मुझ पर जो कर्ज है, उसे यहां का विकास कर उतार रहा हूं। हमारी बुधनी में ₹500 करोड़ का 750 बिस्तर वाला मेडिकल कॉलेज बनेगा, जहां बुधनी ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्र के भी लोगों को सुविधा मिलेगी। बुधनी में 500 करोड रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज बनेगा और 750 बेड का हॉस्पिटल। हमने बुधनी के विकास के लिए केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से भी अनुरोध किया। हमारी बुधनी से नेशनल हाईवे निकल रहा है जिससे हमारी देश के प्रमुख शहरों से कनेक्टिविटी हो जाएगी, विकास को गति मिलेगी।
गरीब परिवार के बच्चे भी पढ़-लिख कर आगे बढ़ें, इसके लिए हम ₹28 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल बनाएंगे, जिसमें अत्याधुनिक शिक्षा सुविधाओं के साथ लैब, लाइब्रेरी और बच्चों के लिए बस की व्यवस्था होगी। मेरे बच्चों मन लगाकर पढ़ाई करो, तुम्हारी मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ और आईआईएम की फीस भी तुम्हारा मामा भरवायेगा। बेटे-बेटियों पढ़ो और अपने सपनों को साकार करो, मैं तुम्हारे साथ हूं। बच्चों की उच्च शिक्षा में भी कभी कमी नहीं रहने दूंगा। इसी बुधनी के नितेश शर्मा नामक छात्र की मैंने ₹54 लाख रुपए की फीस भी भरी है। मेरे बच्चों, तुम पढ़ो और आगे बढ़ो, फीस की चिंता मामा पर छोड़ दो।
अपनी बुधनी मेडिकल टूरिज्म का बहुत बड़ा केंद्र बनेगा, हां आसपास के कई जिलों से लोग इलाज कराने आएंगे। आने वाले तीन साल में कोई गरीब कच्चे मकान में नहीं रहेगा, भले ही छोटा-सा मकान हो, लेकिन पक्का होगा, जिसमें गरीब अपने बच्चों के साथ सुखपूर्वक रह सके। हमने फिर से तीर्थ दर्शन योजना प्रारंभ कर दी है। मैं श्रवण कुमार बनकर बुजुर्ग माता-पिता को तीर्थ दर्शन करवाऊंगा।
इंडिया News24 बुंदेली सागर से रामगोपाल कुशवाहा की रिपोर्ट