जमीन पर बैठकर चने के होरे का उठाया आनंद, मंत्री बनने के बाद भी नही भूले अपने नैतिक संस्कार फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

Nature Nature
0

जमीन पर बैठकर चने के होरे का उठाया आनंद, मंत्री बनने के बाद भी नही भूले अपने नैतिक संस्कार

  *जबेरा से संवाददाता रानू जावेद खान*

दमोह जिले के जबेरा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं मध्य प्रदेश सरकार में पर्यटन संस्कृति धार्मिक एवं धर्मस्व विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेद्र सिंह लोधी ने भाग दौड़ के पश्चात समय निकाल कर उनके निज निवास नोहटा में पुराने साथी एवं ग्रामीण जनों के साथ जमीन पर बैठकर चने के होरे का आनंद उठाया मध्य प्रदेश शासन में मंत्री होने के बावजूद भी जमीन से जुड़े हुए हैं ।अपनी संस्कृति को नहीं भूले हैं। वही संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी की विनम्रतापूर्वक सभी के साथ बैठकर समय बिताया संस्कृति मंत्री के नैतिक संस्कार को दिखाता यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nature Nature