सागर में देवरी के तीतरपानी टोल प्लाजा एस एस टी टीम की बड़ी कार्यवाही

Nature Nature
0
इस न्यूज़ को सुनने के लिए क्लिक करे

*देवरी के तीतरपानी टोल प्लाजा एस एस टी टीम की बड़ी कार्यवाही*

देवरी से संवाददाता निखिल सोधिया

*देवरी में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले की समस्त जिलों की बॉर्डर पर एस एस टी एफ एस टी टीमों का गठन किया गया है जो 24 घंटे वाहनों की चेकिंग कर रही है।लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 7 दमोह के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 देवरी के तीतरपानी टोल प्लाजा एस एस टी नाका थाना महाराजपुर में एस एस टी द्वारा निम्न व्यक्तिओं से नकद जप्त किए गए। जप्त शुदा राशि की गणना करने पर निम्नानुसार राशि पाई गई। जिसे कार्यवाही में लिया जाकर जिला समिति को प्रेषित की जा रही है। एसडीएमसी मुनव्वर खान ने बताया कि जिन व्यक्तियों से राशि जप्त की गई है उनमें सूरज यादव निवासी रसेना तहसील देवरी 3,49,000 रू., पंचम यादव निवासी रसेना तहसील देवरी से 99,750 रू., रूप सिंह यादव निवासी रसेना से 2,00,000 रू. ,अर्जुन यादव निवासी रसेना से 2,00,000 रू., मुकेश यादव निवासी रसेना से 2,90,000 रुपए नगद संदेहात्मक होने से जप्त किए गए। कुल ग्यारह लाख 38 हजार 750 रुपए की जपत्ती की गई। इस अवसर पर तीतरपानी एस एस टी टीम के वीर सिंह ठाकुर, धीरज सिंह ठाकुर, श्रवण मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

*इंडिया न्यूज़ 24 बुंदेली मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ चैनल से सागर देवरी से निखिल सोधिया की रिपोर्ट..*

Nature Nature