सागर में बहेरिया पुलिस ने रंगे हांथो चोर को और कार एवं चोरी गये अनाज सहित पकड़ा

Nature Nature
0
इस न्यूज़ को सुनने के लिए क्लिक करे

सागर में बहेरिया पुलिस ने रंगे हांथो चोर को और कार एवं चोरी गये अनाज सहित पकड़ा

सोनू कुशवाहा सागर 

सागर में 30 मार्च को रात्रि करीब 4.00 बजे गुडा कटिंग फोर लाईन पर गस्त के दौरान सूचना मिली कि संजय नायक निवासी पिपरिया करकट के खेत में बने मकान का ताला तोडकर उसमें रखा अनाज 07 बोरी चना, 06 बोरी सरसो, कुल 13 बोरी चना एवं सरसों कीमती 33000/ रुपये का 4-5 ब्यक्ति एक मारुति वेन से चोरी करके भागे है, जो थाना बहेरिया पुलिस एवं हाईवे पेट्रोलिंग डियूटी में तैनात पुलिस बल के द्वारा गुडा कटिंग के पास घेराबंदी करके एक ओमनी कार रजि. नं. एम.पी. 09 व्ही 3974 को रोका तो कुछ ब्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये मौके पर कार के अंदर चोरी किया गया अनाज रखा था। चोर अजाम खान को दस्तयाब कर हिकमत अमली से पूंछतांछ की गई जिसने बताया कि अभी फसल कटाई का काम चल रहा है तो लोग अपनी फसल खेतो में या वही पर बनी कमरो में रखते है, तो मैने अपनी कार ओमनी (जो पिता असर खां के नाम पर है) एम.पी. 09 व्ही 3974 से अपने दोस्तो के साथ अनाज चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी की घटना के संबंध में संजय नायक के द्वारा अप.क. 150/24 धारा 457,380, ता.हि. का प्रकरण पंजीबद्ध कराया। चोरी की घटना में प्रयुक्त मारुति ओमनी एवं अनाज को जप्त कर थाना बहेरिया में रखा गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

 

उक्त नकबजनी की घटना को ट्रेस करने में थाना बहेरिया के निरीक्षक भरत सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में प्र.आर. 650 सहयोग कुमार, एफ.आर.व्ही. में डियूटीरत आर. सतेन्द सिंह, एवं हाईवे प्रेटोलिंग में डियूटीरत प्र.आर. सतीष कटारे, प्र.आर. हेमराज, एवं ड्राईवर चालक आर. वीरेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा।

 

सागर एसपी द्वारा उक्त पुलिस स्टाफ की त्वरित कार्यवाही पर नगद इनाम देने की घोषणा

की है।

Nature Nature