लोकेशन गुना
कलेक्टर के निर्देश के बाद आरटीओ ने की वाहनों की जांच
परिवहन आयुक्त एवं कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार आज आर.टी.ओ. गुना द्वारा स्कूल बसों एवं शहर के विभिन्न मार्गो पर संचालित कर बकाया, बिना फिटनेस, बिना परमिट ओव्हरलोड बसों के विरुद्ध जॉच अभियान चलाया गया। जिसके प्रथम चरण में विधा भवन स्कूल की संचालित 6 बसों की जॉच की गई। जिसमें मुख्य रुप से सुप्रीम कोर्ट की गाईडलाईन के बिदुओं के तहत जॉच की जाकर 2 बसें जिनमें कोई पूर्ति न होने पर चालानी कार्यवाही की गई।
इसके अतिरिक्त दूसरे चरण में चिंताहरण मंदिर पर चैकिंग पाईट लगाकर लगभग 30 बसों की जॉच की गई। जिसमें बस क्रमांक MP04PA1708 लगभग 1,76,000 कर बकाया हाने पर एवं बस क्रमांक MP08P0290 बिना परमिट के आरोन रोड पर बस क्रमांक MP08P0876 एवं MP08P0199 (सिकरवार बस) क्रमश: 1,70,000 एवं 1,10,000 एवं बिना फिटनेस, परमिट के जब्त की गई आज की गई कार्यवाही में कुल 42,000 रुपये के चालान बनाये गये एवं लगभग 4-5 लाख रुपये बकाया कर जमा होने की उम्मीद है।
इंडिया News24 बुंदेलीे सागर से रामगोपाल कुशवाहा की रिपोर्ट