प्रखर दुबे
*मध्यप्रदेश में Ask we are for you की शुरुआत एक विचार से हुई*
पर्यावरण को लेकर प्रज्वल शर्मा और सुदेशना मिश्रा द्वारा २३जुलाई२०१९ को हुई उन्होंने अपनी पर्यावरण के प्रति सवेदनाएँ अपने मित्रो से साझा की इसके उपरांत इन्होंने 25 युवाओं का एक समूह तैयार किया उन्हें एक लाख पेड़ लगाने के अपने उद्देश्य के बारे में बताया।
एक छात्र होने के नाते, वृक्षारोपण के लिए आवश्यक पर्याप्त धन की व्यवस्था करना कठिन था।
इसलिए इन्होंने फंड इकट्ठा करना शुरू किया।यह लोग बैनर लेकर सड़कों पर घूमे और लोगों से सहयोग मांगा.
उनमें से कई इनके साथ इस मुहिम में जुड़ गए और यह पहल एक आंदोलन बन गई।
जागरूकता बढ़ाने के लिए हमने कई बड़ी रैलियां, ओपन माइक, 50 नुक्कड़ नाटक और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए ।
इन्होंने अब तक लगभग 17000 पौधे एनएलआईयू, शासकीय स्कूल अब्बास नगर, संस्कृति कॉलेज,बाघ मुगलिया थाना, सेफिया कॉलेज, शासकीय विद्यालय फंदा, सतगड़ी, एबी स्मार्ट सिटी कटारा हिल्स,रोहित नगर योग उद्यान,सेंट्रल वर्ज बिट्टन मार्केट , सेवियर कॉलेज ,शिव मंदिर पल्लवी नगर, शंकर मंदिर e४ अरेरा कॉलोनी ,सेवा भारती आश्रम गांधी नगर ,पंडित कुशीलाल आयुर्वेद कॉलेज ,अनमोल अकादमी ,ग्राम मुगलिया हाट पंचायत कैंपस भोपाल मैं लगाए है , एवम् गुना , राजगढ़ और मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में एक लाख के लक्ष्य को हासिल करने की उम्मीद करते हैं, जिसका हम इंतजार कर रहे हैं।
टीम के बिना ये सफर कुछ भी नहीं होता
उनकी योजनाएँ ,कड़ी मेहनत, समय और समर्पण। टीम से प्रमुख तौर पर रवीन्द्र दांगी,पवन बेन, नवनीत ओझा ,अनंतिका मिश्रा, नीतू मालवीय , सुचिता तिवारी , खुशबू जैन, कृति अग्रवाल , रनवेश शर्मा ,जावेद खान है !
समाज के लिए नि:स्वार्थ भाव से काम करने के लिए इसे सुनहरे दिल की जरूरत है।
इंडिया न्यूज़ २४ बुंदेली भोपाल से प्रखर दुबे की स्पेशल रिपोर्ट