बंडा में एटीएम लाबी से 70 हजार रुपए चोरी की वारदात हुई है। कैश फिलिंग करते समय एटीएम लाबी में रुपए छूटे

Nature Nature
0

बंडा में एटीएम लाबी से 70 हजार रुपए चोरी की वारदात हुई है। कैश फिलिंग करते समय एटीएम लाबी में रुपए छूटे थे। जिन्हें तीन युवक लेकर फरार हुए हैं। उक्त युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। मामले में कैश आफिसर ने बंडा थाने पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने 3 युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

 

एसआईएस कंपनी के कैश ऑफिसर अंकित मिश्रा ने पुलिस को बताया कि मैं एसबीआई बैंक के द्वारा एटीएम मशीनों में कैश फिलिंग का कार्य करता हूं। शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच बंडा के जैन मंदिर के पास स्थित एसबीआई एटीएम मशीन में बैंक द्वारा निर्धारित राशि टीम के साथ जमा करने के लिए गया था। लेकिन एटीएम लाबी में कचरा होने के कारण 70 हजार रुपए की राशि एटीएम लाबी में रह गए। मामले की जानकारी लगते ही एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। जांच के दौरान तीन युवक नजर आए। कैमरे में कैद हुए युवकों के संबंध में जानकारी जुटाई गई।

 

जिसमें उनकी पहचान राजा लोधी, दिनेश लोधी और रविंद्र लोधी तीनों निवासी गूगरा खर्द बरायठा रोड के रूप में हुई। पहचान होने पर उक्त युवकों से संपर्क किया गया और घर जाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने एटीएम लाबी से रुपए लेने की बात स्वीकार की। उन्होंने 70 हजार रुपए वापस लौटाने की बात कही लेकिन अब वह रुपए वापस नहीं कर रहे हैं। मामले में कैश ऑफिसर ने बंडा थाने पहुंचकर शिकायत की

अब देखते हैं बंडा थाना पुलिस कब तक उन चोरों का खुलासा करती बंडा थाना पुलिस ने दिनेश रविंद्र राजा के खिलाफ पंजीबद्ध के प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया

इंडिया न्यूज़ 24 बुंदेली बंडा सागर से सोनू कुशवाहा की रिपोर्ट

Nature Nature