सिंगवासा तालाब छलकने की कगार पर है गुना के जल संरक्षण का पिछले 15 सालों का पर्याय है सिंहवासा तालाब,

Nature Nature
0

 

सिंगवासा तालाब छलकने की कगार पर है

गुना के जल संरक्षण का पिछले 15 सालों का पर्याय है सिंहवासा तालाब, इन 15 सालों में इसकी जल भराब क्षमता में 10 गुना वृद्धि हुई है। इस वृद्धि ने शहर के जल स्तर को बढ़ाने में मदद की, गुनिया नदी को पुन: जीवित करने के प्रयासों में मदद दी, शहर के बाढ़ के खतरों को कम किया, स्मृति वन को विकसित करने में मदद दी, बारिश को आमंत्रित करने में मदद दी।

पिछले लगातार जारी बारिश से तालाब एक बार फिर छलकने की कगार पर आ गया है यह मनोरम दृश्य देखने के लिए कई लोग तालाब पर पहुंच रहे हैं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ पुष्पराज में राजधानी तक न्यूज़ चैनल के लिए तालाब की कुछ तस्वीरें भी उपलब्ध करवाई है उन्होंने साथ ही लोगों से आह्वान भी किया है कि अगले वर्ष फिर गहरीकरण में जुटना होगा। इधर जिले में 1 जून से अब तक 589.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जो कि सामान्य वर्षा का 56.0 प्रतिशत है। जिले में गत वर्ष इसी अवधि में 212.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1053.5 मिलीमीटर है।

* इंडिया News24 बुंदेली सागर से रामगोपाल कुशवाहा की रिपोर्ट

Nature Nature