गुना मे साहू समाज नगर समिति के अध्यक्ष बने मानकचंद
डॉ मुकेश साहू द्वारा बताया गया कि साहू समाज धर्मशाला गुना में साहू समाज नगर समिति गुना का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें मानक चंद साहू खिरिया वालों की 24 मतों से विजय हुई मानक चंद साहू ने सर्वप्रथम भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए और उसके बाद सभी समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया समाज बंधुओं ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित एवं हार्दिक बधाई
* इंडिया न्यूज़ 24 बुंदेली सागर से रामगोपाल कुशवाहा की रिपोर्ट