गुना
आम आदमी पार्टी की बैठक हुई
आम आदमी पार्टी गुना इकाई की कोर कमेटी व अनुशासन समिति की बैठक हुई जिसमें 10 सदस्य उपस्थित हुए लगातार हो रही अनुशासनहीनता और पार्टी में एकता बनाए रखने के लिए बैठक की गई अनुशासन के संदर्भ में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें अनुशासनहीनता बरतने पर बार-बार समझाने पर ना मानने के कारण और पार्टी के वरिष्ठों के विरुद्ध आचरण करने के संदर्भ में कोर कमेटी के 9 सदस्यों में से 7 सदस्यों ने बहुमत के साथ निर्णय लिया की अशोक रजक को पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया जाता है उसके साथ प्राथमिक सदस्यता व सभी पदों से निष्कासित रहेंगे और दिनेश यादव , भजन रजक को एक अवसर देते हुए अंतिम चेतावनी दी जाती है कि ग्रुप में अब अनुशासनहीनता करने पर उनको भी पार्टी से निष्कासित किया जाएगा अलग अलग नाम से ग्रुप बने हुए हैं उन सभी को हटाने के लिए भी चर्चा हुई पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए भी चर्चा हुई नगर पालिका के चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्यासी साजन गोरिखिया द्वारा सर्वाधिक मत लेने पर उनका सम्मान किया गया रावला रघुवंशी प्रत्याशी नगर पालिका में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर उनका भी सम्मान किया गया प्रत्याशी सुमित मथुरिया, गुलाब राज, दिनेश महावर, चंचल मौर्य समरीन खालिद अब्बाशी आदि को सभी ने आगामी भविष्य की शुभकामनाएं दी बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्ष दिनेश रघुवंशी जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता जिला उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष दिनेश महावर ,डा• अमित शर्मा लोक सभा उपाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष खालिद अब्बाशी शहर अध्यक्ष गुलाब राज युवा अध्यक्ष विजय रजक ,साजन गोरखिया, रावला मौसी, चंचल मौर्य, सुमित मथुरिया आदि उपस्थित रहे सुमित मथुरिया रावला रघुवंशी, साजन गोरखिया चंचल मौर्य थे. इंडिया न्यूज़इंडिया News24 बुंदेली सागर से रामगोपाल कुशवाहा की स्पेशल रिपोर्ट