रुद्राक्षधाम मंदिर बामोरा में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव*

Nature Nature
0

*रुद्राक्षधाम मंदिर बामोरा में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव*

 

*राधे-राधे मंडल के भजनों का हुआ आयोजन*

 

*सागर।* शुक्रवार को ग्राम बामोरा स्थित रूद्राक्षधाम मंदिर परिसर में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया, रंगबिरंगी विद्युत साजसज्जा की गई। कार्यक्रम में प्रातः की आरती में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह की धर्मपत्नी एवं जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने सपरिवार भगवान श्रीराधाकृष्ण जी की पूजा-अर्चना और आरती कर भगवान का आर्शीवाद लिया।

 

रूद्राक्षधाम मंदिर में विराजमान राधा-कृष्ण भगवान की अद्भुत प्रतिमा के दर्शनों के लिए सुबह से शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर परिसर में राधे राधे मंडल द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी गई। ज्ञातव्य है कि मंदिर में भगवान के दर्शन हेतु निशक्त, वृद्धजनों के लिए स्वचलित सीढ़ी (एस्केलेटर) की व्यवस्था भी की गई है। भक्तों ने भगवान श्री राधाकृष्ण जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और प्रसादी ग्रहण की।

 

रूद्राक्षधाम मंदिर में आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव पर हरे माधव संस्था के सेवादारों ने चरण पादुका रखने की व्यवस्था संभाली, मंदिर परिसर में की गई विभिन्न व्यवस्थाओं में नरेन्द्र सिंह ठाकुर (मौसिया), राजेन्द्र शर्मा, प्रवीण शर्मा, गजेन्द्र सिंह राजपूत, राजेश ठाकुर, बंटी श्रीवास्तव, राजकिशोर श्रीवास्तव, अशोक जैन, सुखदेव सिंह, बिजेन्द्र ठाकुर, रजनीश जैन, हरगोविंद सोनी, डीएस राठी, डीएल साहू, राजेश विश्वकर्मा, अनिल पाराशर, एचजी सोनी, हेमराज राठौर, प्रदीप रैकवार, अमित साहू, भरत केशरवानी, चिंटू ठाकुर, कमल मिश्रा, भल्लूराम मौर्य, मनीष दुबे, सुनील सेन, हरगोविंद आठिया, दिग्विजय सिंह एवं ब्रजेश प्रजापति का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

 

इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह, निगमाध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार, मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह, राजकुमार सिंह बामोरा, प्रभात सिंह, नरेन्द्र सिंह बामोरा, उत्तम सिंह, डा. सुखदेव मिश्रा, श्याम तिवारी, संतोष रोहित, जगन्नाथ गुरैया, वीरेन्द्र सिंह राजपूत, मुकेश जैन ढाना, पाषर्द नरेश यादव, पार्षद शैलेन्द्र ठाकुर, रामू ठेकेदार, विनोद चौकसे, अनिता अहिरवार, लक्ष्मण सिंह, नवीन भट्ट, राहुल साहू, अनिता बेलापुरकर, जितेन्द्र धनोरा, पप्पू मुकद्दम, बंटी पिठोरिया, डीईओ अखिलेश पाठक, रामगोपाल कुशवाहा ( गुड्डू) विजय पटैल, नीलेश राय, विक्रम सोनी, रानी अहिरवार, विश्वनाथ सिंह लोधी, पत्रकारों में स्वदेश तिवारी, विनोद आर्य, राजेश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

इंडिया News24 बुंदेली सागर से रामगोपाल कुशवाहा की , स्पेशल रिपोर्ट

Nature Nature