छतरपुर के घुवारा में ASI धनीराम तिवारी हुए बड़ामलहरा थाना अटैच महिला से तिवारी ने किया था अभ्रद व्यवहार*
छतरपुर के घुवारा में ASI धनीराम तिवारी हुए बड़ामलहरा थाना अटैच महिला से तिवारी ने किया था अभ्रद व्यवहार
छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा अनुविभाग के घुवारा में लम्बे समय समय के अंतराल से घुवारा उपथाना में जमे ASI. धनीराम तिवारी को एक महिला से अभ्रद व्यवहार करना महंगा पड़ गया जहां महिला की शिकायत पर छतरपुर पुलिस कप्तान द्वारा तिवारी को बड़ामलहरा थाना अटैच कर दिया गया प्राप्त जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि तिवारी करीब 5 वर्षो से उपथाना घुवारा में पदस्थ हैं और इनके द्वारा अधिकांश जनता के साथ अभद्रता का व्यवहार किया जाता है जिसको लेकर कुछ दिन पहले नगर कि एक महिला अपनी विथा लेकर गई लेकिन उसकी समस्या को न सुनते हुए उसके साथ अभ्रद व्यवहार किया गया जिसपर महिला द्वारा पुलिस के उच्च अधिकारियों से शिकायत की और अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए तिवारी को बड़ामलहरा अटैच करते हुए जांच शुरू कर दी
साथ ही सूत्रों से तो यह भी बताया जा रहा है कि घुवारा चौकी में लम्बे समय से जमे अरक्षको के द्वारा नगर में अवैध कार्यों को अंजाम देने बाले लोगों से ज्यादा मेल-मिलाप बना हुआ है जिससे आज अवैध कार्य को करने बाले लोग अपने कार्यों को अंजाम दे रहे जिसकी शिकायत लगातार नगर के लोगो द्वारा पुलिस के अधिकारियों को दी जा रही जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि घुवारा चौकी मे शीध्र फेर बदल होने बाला है।