*निरंकार पाठक विधायक प्रतिनिधी ने मनाया जीत का जश्न*
टीकमगढ़ सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक को पुनः सांसद के पद पर प्रचंड मतो से विजय होने पर नगर सटई में धूमधाम से विशाल रैली निकाली गई और पटाखे फोड़े गए,साथ ही कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर उन्हें जीत की बधाई दी गई । इस अवसर पर क्षेत्रीय बिजावर विधायक राजेश बबलू शुक्ला को भी बधाई दी गई इस कार्यक्रम के आयोजक निरंकार पाठक एडवोकेट विधायक प्रतिनिधी प्रमुख रहे इसके साथ ही पार्टी के,पवन सोनी,वृंदावन पटेल,किस्सू महराज , नारायण पाठक,पुष्पेंद्र मिश्रा कसार, पुष्पेंद्र सिंह हीरापुर,जाहर सिंह नंदगाय,भगवान चरण शिवहरे, अभय सोनी बिट्टू,लालडे रैकवार के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहै।
इंडिया न्यूज 24 बुंदेली छतरपुर से राजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

