*डीपीएस सागर में चल रहा दो दिवसीय*, *माई ग्रैटीट्यूड जर्नल पुस्तिका सेमीनार सम्पन्न
सागर में दिनाँक 29 जून 2024, दिन शनिवार, को नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर में आयोजित *माई ग्रैटीट्यूड जर्नल पुस्तिका* सेमीनार का शनिवार को समापन हो गया। शुक्रवार को विद्यालय के निदेशक इंजी. राहुल की अध्यक्षता में सेमीनार का आयोजन हुआ। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य रविकान्त बाजपेयजुला, उपप्राचार्य ऋषभ जैन, सेमीनार की मुख्य प्रशिक्षिका महक जैन, विद्यालय के अन्य शिक्षकगण तथा कक्षा छ्ठवी से बारहवी तक के विद्यार्थी उपस्थित रहे।विद्यालय के निदेशक इंजी. राहुल सराफ, प्राचार्य रमाकांत बाजपेयजुला तथा प्रशिक्षिका महक जैन ने पुस्तिका का विमोचन किया।विमोचन के उपरान्त मुख्य प्रशिक्षिका महक जैन ने अपने संबोधन में कहा, कि अपनी भावनाओं को साझा करने के लिए किसी के साथ होना एक आशीर्वाद है, जो बहुतों के पास नहीं है। लेकिन *कृतज्ञता के प्रति दृष्टिकोण* रखने से यह संभव हो सकता है। इसलिए डीपीएस सागर ने बच्चों को पूरे वर्ष उनकी भावनाओं, अभिव्यक्तियों और योजनाओं की सुविधा प्रदान करने के लिए *माई ग्रैटीट्यूड जर्नल पुस्तिका* को तैयार किया है।
तदुपरान्त विद्यालय के प्राचार्य रमाकान्त बाजपेयजुला ने कहा, कि यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच जागृत करेगा। इससे विद्यार्थी में अपनी गलती को स्वीकार करने व गलतियों से सीखने की क्षमता विकसित होगी।वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के निदेशक इंजी. राहुल सराफ ने अपने संबोधन में कहा, कि यह सेमीनार ‘अन्त्योदय’ के लिए है। हमारा प्रयास और विद्यालय का उद्देश्य यही है, कि यहाँ अध्ययनरत प्रत्येक अबोध विद्यार्थी भविष्य का सुबोध नागरिक बन सके।
इसके बाद इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक महक जैन ने सभी वर्ग के विद्यार्थियों को पुस्तिका का उपयोग कैसे किया जाना है, इसका विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया
*इंडिया न्यूज़ 24 बुंदेली मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ चैनल सागर से निखिल सोधिया की रिपोर्ट..*