बच्चों के लिए मालथौन पार्क में लगाई गई टाय ट्रेन का मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया लोकार्पण
उछलकूद करते, खुशी मनाते दिखे नन्हे बच्चे _*मालथौन।* नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां के नवनिर्मित पार्क में बच्चों की ट्वाय ट्रेन का हरीझंडी दिखा कर शुभारंभ किया। 41 लाख रुपए की लागत वाली इस ट्रेन में बैठकर पार्क का भ्रमण करते हुए मालथौन के बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी।_ ट्रेन के लोकार्पण के मौके पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि इस पार्क में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए सभी तरह की सुविधाएं निरंतर बढ़ाई जा रही हैं। जिम और सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गये हैं। नर्म घास और सुंदर उद्यान से हरा भरा यह पार्क मालथौन में हमेशा आकर्षण का केंद्र बनी रहेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पार्क के बेहतर रखरखाव के निर्देश दिए।
दिनांकः 02/04/2022. इंडिया न्यूज़ 24 बुंदेली सागर से रामगोपाल कुशवाहा की स्पेशल रिपोर्ट