गुना सी.एम. राइज स्कूल में सम्पन्न हुयी रंगोली प्रतियोगिता

Nature Nature
0

गुना
सी.एम. राइज स्कूल में सम्पन्न हुयी रंगोली प्रतियोगिता
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य एवं कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार में आज हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत (सी. एम. राइज स्कूल) शासकीय मॉडल उ.मा.वि गुना में विकासखण्ड स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में गुना विकासखण्ड के शाला स्तर पर चयनित लगभग 25 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विकासखण्ड स्तरीय स्कूल शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. गुना, शासकीय उ.मा.वि. गुना, शा.क.उ.मा.वि. कैन्ट, शा. हाई स्कूल गढ़ा, शा. हाई स्कूल मावन, काइस्ट स्कूल, शांति पब्लिक हा. से. स्‍कूल गुना ने भाग लिया। सभी विद्यालय के छात्र/ छात्राओं ने आजादी की झांकी को अपनी प्रतिमा की तूलिका के माध्यम से उत्कृष्ट रंग बिखेरे। जिसकी सभी निर्णायाक समिति द्वारा प्रशंसा की गई। इस अवसर पर प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्र/छात्राओं को संस्था प्राचार्य आशीष टाटिया एवं उप प्राचार्य यशवंत कुमार धाकड़ द्वारा प्रशंसा की द्वारा की गई। निर्णायक मण्डल में मृदुला सक्सेना प्राचार्य छीपोन, मधु श्रीवास्तव शा.उ.मा.वि. बजरंगगढ़, इच्छा पाण्डे , एवं सीमा रघुवंशी शा बालक उ.मा. वि. कैन्ट रहे। प्रतियोगिता में निम्‍नलिखित विद्यालय द्वारा स्‍थान अर्जित किया गया। प्रथम शासकीय उत्‍कृष्‍ट उ.मा.वि. गुना तथा शा.हाई स्‍कूल मावन द्वितीय शा.क.उ.मा.वि. केंट तृतीय मॉडल स्‍कूल गुना इंडिया न्यूज़ 24 बुंदेली सागर से रामगोपाल कुशवाहा की रिपोर्ट

Nature Nature