सागर जिले के बंडा में लव कुश जयंती पर कुशवाहा समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा
बंडा में रविवार को कुशवाहा समाज संगठन द्वारा लव कुश जयंती के उपलक्ष में कृषि उपज मंडी से शुरू होकर नगर के सभी मार्गों से होते हुए मंडी परिसर में सभी धर्म सभा परिवर्तित हुई या भव्य शोभायात्रा युवाओं के साथ हाथों में तिरंगा लेकर देश भक्ति की अलख जगाते हुए नव शक्ति दुर्गा मंडल बामोरा की बहनों ने हैरतअंगेज अखाड़ा एवं कर्तव्य दिखाया जिसको देखकर सभा के प्रारंभ में ही अतिथियों द्वारा भगवान लवकुश की चित्र की पूजा एवं दीप जलाकर की गई इसमें इमरत पटेल ने भगवान लव-कुश संगीतमय आरती कर जय हो लव कुश देव भजन गाकर सभी का मन मोह लिया और कुशवाहा समाज के संगठन बंडा कीऔर कुशवाहा समाज के संगठन बंडा के अध्यक्ष एडवोकेट कुंज बिहारी पटेल नेसभी अपने बच्चों के लिए अच्छे संस्कार एवं अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करें और समाजसेवी एस पि पटेल ने भी कहा कि समाज में जो भी जागृति के द्वारा हो सकता है या हो सकती है उसके लिए कुशवाहा समाज में चुनौती को स्वीकार करने की क्षमता है कार्यक्रम को समाज के संभागीय अध्यक्ष खूब सिंह पटेल एडवोकेट अर्जुन पटेल ने भी संबोधित किया इस अवसर पर माखन पटेल ढाना देवेंद्र पटेल केरबना सागर समाज के अध्यक्ष वृंदावन पटेल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं युवा शामिल हुए सभा का संचालन प्रदीप पटेल और बंडा कुशवाहा समाज के अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया
*इंडिया न्यूज़ 24 बुंदेली सागर से जिला ब्यूरो हेड सोनू कुशवाहा की रिपोर्ट*