कुशवाहा समाज भव्य रुप में लव कुश जयंती मनाएगा

Nature Nature
0

कुशवाहा समाज भव्य रुप में लव कुश जयंती मनाएगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सम्मानिय शिवराज सिंह चौहान जी या मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सम्मानिय कमलनाथ जी के मुख्य आतिथ्य में भव्य रूप में मनाने का निर्णय लिया गया कुशवाहा समाज की बैठक शनिवार को सिविल लाइन स्थित कांची रेस्टोरेंट में संपन्न हुई जिसमें कुशवाहा समाज के आराध्य देव श्री लवकुश भगवान जी की जयंती मनाने को लेकर कुशवाहा समाज की विधानसभा बार गणना का पत्रक बनाया गया जिसमें सागर विधानसभा में कुशवाहा समाज की संख्या 22 हजार निकली है पूरे जिले की गणना को पिछड़ा वर्ग आयोग के समक्ष समाज के प्रतिनिधि मण्डल प्रस्तुत करेंगे बैठक में भाजपा प्रदेश मंत्री प्रभु दयाल पटेल जी डालचंद कुशवाहा जी अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट अर्जुन पटेल जी कंट्रीमैन बोर्ड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र पटेल जी संभागीय अध्यक्ष मोती लाल पटेल जी खूबसिंह कुशवाहा जी साहपुर जिलाअध्यक्ष एडवोकेट केसी पटेल जी उषा कुशवाहा जी नीलम पटेल जी कैप्टन राजकुमार पटेल जी पार्षद कन्हैया पटेल जी पहलाद पटेल जी राकेश पटेल जी जगदीश पटेल आलोक प्रताप कुशवाहा जी खुरई सागर नगर अध्यक्ष पवन पटेल जी दिनेश पंडा रहेली धर्मेंद्र कुशवाहा बदोना योगेंद्र कुशवाहा घूघर प्रशांत पटेल अरविंद कुशवाहा सुनील पटेल शंकर पटेल एवं सभी कुशवाहा समाज के लोग उपस्थित रहे

Nature Nature