देवरी से दीपक सेन की रिपोर्ट
*थाना केसली पुलिस ने हत्या के आरोपी को चंद घण्टों के अंदर किया गिरफ्तार*
थाना केसली में दिनांक 26.05.23 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अनघौरी में लड़ाई झगड़ा हो गया है जिसमें देवीसिंह गौड की हत्या हो गई है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस बल के साथ घटना स्थल ग्राम अनघौरी पहुंचे जहाँ पर राजेश पिता रम्मू गौंड निवासी ग्राम अनघौरी ने रिपोर्ट लेख कराई कि आरोपी सरमन गौंड अपने परिवार सहित ग्राम अनघौरी में ही रहता था जो कुछ काम धंधा नहीं करता था जिससे मृतक देवीसिंह गौंड काम धंधा करने को कहा तो इसी बात पर से आरोपी सरमन गौंड ने देवीसिंह गौंड के साथ लाठी से मारपीट कर दी जिससे देवीसींग गौंड की मृत्यु हो गई है। उक्त रिपोर्ट पर आरोपी सरमन गौंड के विरूद्ध धारा 302,323, 294 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया जो श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर द्वारा लगातार आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय सागर के मार्गदर्शन में आरोपी देवीसींग) गाँड की तलाश की गई जो सूचना प्राप्त हुई कि हत्या का आरोपी सरमन गौंड ग्राम अनघौरी के जंगलों में छिपा हुआ है जो कही बाहर जाने की फिराक में है। पुलिस टीम के साथ अनघौरी के जंगल में दबिश दी तो आरोपी सरमन आदिवासी दस्तयाब हुआ जिससे सख्ती से पूछताछ किया तो आरोपी सरमन गौंड ने हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी सरमन गौंड को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी में ग्रामवासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
उक्त कार्यवाही में उप निरी. नेहा सिंह गुर्जर थाना प्रभारी केसली, उप निरी. सत्यव्रत धाकड़, सउनि जगदीश सैंयाम, सउनि गुलाब पटेल, आर. नीलेश, साकेत, पवन, बलराम, कार्तिकेय, मनोज, पुष्पेन्द्र, सैनिक मंगल सिंह, एनआरएस अजय दुबे, डायल 100 पायलेट ललित दीवान का सराहनीय कार्य रहा है।