थाना केसली पुलिस ने अपहरण एवं बलात्संग के आरोपी को किया गिरफ्तार*

Nature Nature
0

देवरी से निखिल सोधिया की रिपोर्ट 

*थाना केसली पुलिस ने अपहरण एवं बलात्संग के आरोपी को किया गिरफ्तार*

थाना केसली में दिनांक 27.08.22 को फरियादी ने अपनी नाबालिग लड़की के अपहरण होने की रिपोर्ट लेख कराई थी जिस पर अपराध क्रमांक 303/22 धारा 363 ता.हि. पंजीबद्ध कर नाबालिग अपहृत बालिका की तलाश की गई जो दिनांक 12.05.23 को अपहृत नाबालिग बालिका, गौरझामर में लक्ष्मण गौंड के पास से दस्तयाब हुई। दस्तयाबी दिनांक से ही आरोपी लक्ष्मण गौंड पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहा था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर द्वारा लगातार आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय देवरी के मार्गदर्शन में लगातार आरोपी लक्ष्मण गौंड की तलाश की जा रही थी इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी लक्ष्मण गौंड के केसली बस स्टैण्ड पर होने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर तत्काल पुलिस टीम के साथ केसली बस स्टैण्ड पर दबिश देकर आरोपी लक्ष्मण पिता प्रताप गौंड उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम तिन्सी दरारिया थाना रहली जिला सागर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में उप निरी. नेहा सिंह गुर्जर थाना प्रभारी केसली, उप निरी. सत्यव्रत धाकड़, आर, पुष्पेन्द्र, नीलेश, साकेत, पवन, बलराम, कार्तिकेय, मनोज का सराहनीय कार्य रहा है।

Nature Nature