देवरी से निखिल सोधिया की रिपोर्ट
*थाना केसली पुलिस ने फरार आरोपी कुख्यात गुण्डा बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर द्वारा फरार आरोपी / वारण्टीयों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के निर्देशन में एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय देवरी के मार्गदर्शन में लगातार फरार वारण्टीयों की तलाश की जा रही थी इसी दौरान थाना केसली के आदतन अपराधी एवं कुख्यात आरोपी एवं थाना का गुण्डा बदमाश जाहर पिता राजेश यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम देहचुआ थाना केसली को अपराध क्रमांक 148/23 धारा 458,294,506 भादवि में पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इससे पूर्व में भी उक्त अपराधी के विरुद्ध थाना केसली में कुल 16 आपराधिक प्रकरण दर्ज होकर गुण्डा सूची में उक्त अपराधी को रखा गया है। आरोपी घटना दिनांक से ही फरार होकर गिरफ्तारी से बच रहा था जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया। इसी तारतम्य में थाना के गिरफ्तारी वारण्टी दीपक पिता लक्ष्मन खंगार उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम देहचुआ को भी थाना के अपराध क्रमांक 339/19 धारा 341,147,148,149 भादवि 25/27 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में उप निरी. नेहा सिंह गुर्जर, उप निरी. सत्यव्रत धाकड़, आर. पुष्पेन्द्र, पवन, नीलेश,कन्छेदी, साकेत का सराहनीय कार्य रहा है।