पंचायत चुनाव को लेकर रंजिश के मामले हुए शुरू

Nature Nature
0
इस न्यूज़ को सुनने के लिए क्लिक करे

पंचायत चुनाव को लेकर रंजिश के मामले हुए शुरू,जान से मारने की मिली धमकी,दिया पुलिस में आवेदन

[जबेरा दमोह] > रानू जावेद खान की रिपोर्ट

एंकर -त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है और प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिन्ह भी आबंटित हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर इन चुनाव को लेकर आपसी रंजिश के मामले भी शुरू हो गए हैं। ताजा मामला बनवार पुलिस चौकी के ग्राम झरौली में सामने आया जहां एक प्रत्याशी द्वारा ग्राम के एक किसान को जान से मारने की धमकी दी गयी,इसके बाद पीड़ित किसान ने एक आवेदन बनवार पुलिस चौकी प्रभारी को सौंपकर सुरक्षा की मांग की। ग्राम झरौली निवासी मिट्ठू खां पेशे से किसान है और उसके पूरे ग्राम में सभी से मधुर संबंध है। लेकिन पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी देवी सिंह द्वारा मिट्ठू खां को अपने पक्ष में चुनाव प्रचार करने की बात कही और न करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। प्रत्याशी की धमकी से परेशान किसान मिठ्ठू ने अपने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी और इसके बाद शुक्रवार को एक आवेदन बनवार पुलिस चौकी पहुंचकर चौकी प्रभारी शत्रुघ्न दुबे को दिया। पीड़ित किसान का कहना था कि उसका चुनाव से कोई लेना देना नहीं है और न ही वह इस झमेले में पडना चाहता है,इसके बावजूद भी उसे धमकी मिली है। साथ ही चुनाव या चुनाव के बाद उसके साथ कोई घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार देवी सिंह को माना जाए। पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की भी गुहार लगाई है। वही पुलिस ने पीड़ित से आवेदन लेकर उसके बयान दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। इंडिया न्यूज़ 24 बुंदेली जबेरा दमोह से रानू जावेद खान की स्पेशल रिपोर्ट

Nature Nature