पुरानी सदर दुर्गा माता मंदिर मैं 111 बूथ क्रमांक

Nature Nature
0

आज दिनांक 01/02/2022 को परेड मंदिर परिसर में बूथ क्रमांक 114 में महामंत्री, बीएलए, समिति सदस्य व पन्ना प्रमुख बनाए गए एवं पुरानी सदर दुर्गा मंदिर परिसर में बूथ क्रमांक 111 में समिति सदस्य व पन्ना प्रमुख बनाए गए ।
जिसमें मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल, जिला मंत्री जयंती मौर्य , सदर मंडल बूथ प्रभारी सविता साहू, बूथ विस्तारक मीना मौर्य, सह बूथ विस्तारक मुकेश हरयानी,मधु मौर्य, राजेन्द्र यादव, मीना अरविंद मौर्य, कौशिल्या मौर्य, रजनी आठिया, रेखा आठिया, दीपिका मौर्य, अमित चौकसे, सरस्वती मौर्य, दयाराम मौर्य, नरेन्द्र मौर्य आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्त्तागण मौजूद रहे । इंडिया न्यूज़ 24 बुंदेली सागर से रामगोपाल कुशवाहा की स्पेशल रिपोर्ट

Nature Nature