सागर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 13, महर्षि दयानंद वार्ड में श्री पीयूष शास्त्री जी के आमंत्रण पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की

Nature Nature
0

जनता के विश्वास की,

विजय हो विकास की

सागर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 13, महर्षि दयानंद वार्ड में श्री पीयूष शास्त्री जी के आमंत्रण पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा की महापौर प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी और वार्ड की प्रत्याशी सविता जिनेश साहू को जिताने की नागरिकों से अपील की।

Nature Nature