जलभराव को देखते हुए ऑफिसर्स कॉलोनी से निकलने वाले नाले को किया जाएगा डायवर्ट नालों को डायवर्ट कर की जाएगी पानी निकासी कलेक्टर श्री आर्य द्वारा निरीक्षण
रविवार को अचानक हुई तेज बारिश से ऑफिसर्स कॉलोनी से लगे पहाड़ों का पानी यहां बने नाले के माध्यम से बहकर एकाएक बरिया तिगड्डा के पास रहवासी इलाकों में भर गया था। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आज उक्त स्थल का निरीक्षण कर ऑफिसर्स कॉलोनी से निकलने वाले नाले को अन्यत्र डाइवर्ट करने का निर्णय लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया। वे नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला एवं स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत के साथ मधुकर शाह वार्ड, यादव कॉलोनी, ऑफिसर्स कॉलोनी, गिरधारी पुरम, वैशालीनगर आदि स्थलों का निरीक्षण कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि तत्काल नाले को डाइवर्ट करने के लिए सर्वे करें और इसे किसी ऐसी खाली जगह की ओर डायवर्ट करें ,जिससे तेज बारिश के दौरान भी इस नाले का पानी निर्बाध रूप से बहकर निकलता रहे। शहर के अन्य सभी नालों की सफाई आदि भी दुरुस्त करें। निर्माणाधीन स्थलों पर वैकल्पिक व्यवस्था बनाएं ताकि शहर में कहीं भी किसी भी प्रकार का जलभराव न हो सके। उन्होंने ऑफिसर्स कॉलोनी से होते हुए बरिया तिगड्डा के पास निकले नाले को डायवर्ट करने हेतु वैकल्पिक नालों का भी निरीक्षण किया। जिसके तहत इस नाले से लगभग 250 मीटर दूर से निकले ऑफिसर्स कॉलोनी के मुख्य नाले में इसे जोड़ने का निर्णय लिया गया और तत्काल मशीने बुलाकर दोनों नालों को जोड़ने का कार्य प्रारम्भ कराया गया।
बरिया तिगड्डा के पास से निकले नाले को ऑफिसर्स कॉलोनी से ही डायवर्ट कर सीधा ऑफिसर्स कॉलोनी के मुख्य नाले से जोड़ा जा रहा है, इससे इसका 50 प्रतिशत पानी डायवर्ट होकर मुख्य नाले से होते हुए सीधे बाहर निकलेगा। शेष 50 प्रतिशत पानी ही इससे होते हुए आगे की ओर आएगा, जो कि सहजता से बाहर निकल सकेगा।
इंडिया News24 बुंदेली सागर से खुशबू पटेल की रिपोर्ट