सागर में 6 नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी जिसमें युवाओं में जोश तो दिव्यांगजन भी पीछे नहीं उनसे

Nature Nature
0

मध्यप्रदेश के सागर जिले में नगरीय निकाय चुनाव का मतदान जारी है ऐसा ही देखने को सागर के बाघराज वार्ड जहां पर लोगों बुजुर्ग एवं महिला एवं दिव्यांग जनों में भारी उत्साह पूर्वक मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे कहीं जगह पर मतदान के लिए युवाओं की भीड़ नजर आती हैतो कहीं दिव्यांग जनों मे मत के लिए जागरूकता नजर आती हैदिव्यांगो ने कहा कि हम भी मतदान से पीछे क्यों रहें सागर जिले के छह नगरीय निकायों में आज हो रहे मतदान में जहां युवा, महिलाएं और बुजुर्ग भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, वहीं दिव्यांगजन भी किसी से पीछे नहीं है ।शहर के राजीव नगर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 179 रविशंकर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला पूर्वी भाग में स्थापित किया गया है। यहां 85 वर्षीय दिव्यांग बुजुर्ग श्री खेमचंद पटेल अपने परिजन के साथ मतदान करने पहुंचे तो एक युवा दिव्यांग राकेश साहू भी अपने सहयोगी के साथ वोट डालने के लिए आया। राकेश साहू ने बताया कि मतदान करना उनका अधिकार और नैतिक उत्तरदायित्व भी है। जब सब लोग वोट डाल रहे है तो हम क्यों पीछे रहे
जहां पर बाघराज वार्ड एवं तिली वार्ड मे मतदान जारी है यह आपको बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव के मतदान को लेकर युवाओ से बात की तो उन्होंने बताया कि मतदान आज मैंने पहली बार किया है और मुझे मतदान करकर अच्छा लगा
*इंडिया News24 बुंदेली सागर से खुशबू पटेल की रिपोर्ट*

Nature Nature