सुर्खी विधानसभा से विधायक एवं राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के परिवार से उनके भाई जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 4 से हीरा सिंह राजपूत जेराई निर्विरोध हुए एवं उनकी बहू टिंकू राजा की पत्नी रहागड़ जनपद के वार्ड क्रमांक 17 से निर्विरोध हुई एवं अरविंद सिंह राजपूत (टिंकू राजा ) को जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 5 से प्रतायासी है माननीय मंत्री जी का क्षेत्र में नुक्कड़ सभा लगाकर कहा का रहा है कि में अपने भाई हीरा सिंह को निर्विरोध करा दिया गया है 13 लोगों बिठा के एवं मेरी बहू को भी निर्विरोध कर लिया है इसी प्रकार मैंने जिला पंचायत वार्ड क्रमाक 5 से सभी प्रत्याशियों को अपने बंगले पर बुलाकर बिठा दिया केवल मेरी बात सर्वजीत सर्वजीत सिंह कानूनी ने नहीं मानी जिस वजह से मुझे क्षेत्र में आना पड़ रहा है |
में सर्वजीत सिंह कनो नी मुझे अरविंद सिंह राजपूत हीरा सिंह राजपूत एवं माननीय मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा फार्म वापिस लेने के लिए दवाब डाला गया परन्तु मुझे मेरे क्षेत्र की जनता द्वारा प्रोत्साहित किया गया कि आप चुनाव लडिए मैने जनता का फैसला स्वीकार किया और मैदान में सबके बीच चुनाव लड़ने का निर्णय लिया